मालदीव में राजनीतिक संकट गहराया, राष्ट्रपति पर चल सकता महाभियोग

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 03:22 PM (IST)

माले: विपक्षी नेताओं को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वार अब तक पालन न करने के बाद मालदीव में राजनीतिक संकट गहरा गया है।  मालदीव के अटार्नी जनरल को आशंका है कि आदेश का पालन नहीं करने से नाराज सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति यामीन पर महाभियोग चला सकता है।

अटार्नी जनरल मुहम्मद अनिल ने पुलिस और सेना से यामीन को महाभियोग लगा कर अपदस्थ करने या गिरफ्तार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न मानने को कहा है। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सूचना के अनुसार सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने या पद से हटाने का फैसला सुना सकता है। ऐसा कोई भी कदम संविधान के खिलाफ और गैरकानूनी होगा। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट उत्पन्न हो सकता है।

ऐसी स्थिति में कानून लागू करने वाली एजैंसियां संविधान विरोधी फैसले का पालन न करें। गौरतलब है कि मालदीव   सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद समेत नौ राजनीतिक नेताओं के खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया था और उनकी रिहाई का आदेश दिया था। नशीद अभी ब्रिटेन में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News