मालदीव पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 01:12 AM (IST)

माले: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम को उनके अलग हो चुके सौतेले भाई और राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने के थोड़ी देर बाद ही मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गयूम की पुत्री युम्ना मौमून ने ट्विटर पर बताया कि 80 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को राजधानी माले स्थित उनके घर से ले जाया गया। गयूम 2008 में देश का पहला लोकतांत्रिक चुनाव होने से पहले 30 साल तक देश के राष्ट्रपति रहे। गयूम विपक्ष के साथ थे और अपने सौतेले भाई को अपदस्थ करने के लिये अभियान चला रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News