18 साल की किशोरी IS की सबसे कम उम्र की दोषी आतंकी

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 10:34 PM (IST)

लंदन : ब्रिटेन में अदालत ने 18 वर्ष की एक लड़की को आतंकी हमले की योजना बनाने के मामले में सोमवार दोषी ठहराया। इसके साथ ही वह इस्लामिक स्टेट की सबसे कम उम्र की दोषी ब्रिटिश आतंकी बन गई। उसे ब्रिटिश म्यूजियम पर हमले की योजना बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया। सफा बाउलार पर आरोप था कि वह आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की योजना बना रही थी और आईएस के आतंकी एवं अपने प्रेमी के मारे जाने के बाद वह लंदन में आतंकी हमला करने की तैयारी कर रही थी।                      PunjabKesari
बीबीसी के अनुसार ओल्ड बैली स्थित एक ज्यूरी ने उसे आतंकवाद के दो आरोपों में दोषी ठहराया। रिपोर्ट में कहा गया कि उसे छह सप्ताह के भीतर सजा सुनाई जाएगी। वर्ष 2015 में बाउलार पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकियों के ऑनलाइन संपर्क में आकर कट्टरपंथ की शिकार हो गई थी। उस समय वह 16 साल की थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News