घर पर चाबी तलाशते मिला 19 वर्ष पुराना नोकिया फोन, ऑन करते ही Shocked रह गया शख्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 02:00 PM (IST)

लंदनः फीचर फोन का युग लगभग चला गया है। बहुत कम लोग हैं जो आज फीचर फोन का उपयोग करते हैं। आजकल स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना सभी को पसंद होता है लेकिन इन दिनों नोकिया का फीचर फोन 3310 एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, इंग्लैंड के एलसमेरे द्वीप पर रहने वाले केविन मूडी को घर पर 19 वर्षीय नोकिया 3310 मोबाइल मिला।

 

जब उन्होंने स्विच ऑन किया, तो उन्होंने पाया कि फोन अभी भी 70 प्रतिशत चार्ज था। केविन मूडी निर्माण कार्य से जुड़े हैं। वे इंग्लैंड के एल्मस्मेरे पोर्ट में रहते हैं। केविन कल अपने घर में एक चाबी की तलाश कर रहे थे तो एक दराज में उन्हें पुराना नोकिया 3310 मोबाइल फोन मिला। केविन बताते हैं कि वे इस फोन को भूल चुके थे।

 

उन्हें याद आया कि उन्होंने 19 साल पहले इस फोन को खरीदा था। दिलचस्प बात यह है कि जब केविन ने फोन की जांच की व इसको चालू किया और देखा कि उनकी बैटरी 70 प्रतिशत चार्ज है। यह वास्तव में एक चौंकाने वाला मामला है। वैसे नोकिया 3310 परफॉर्मेंस गेमिंग की दुनिया है। जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया ने इस फोन को 2000 में लॉन्च किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News