इमरान पर हमले के ''मास्टरमाइंड'' हैं नवाज शरीफ ! लंदन में शिकायत दर्ज, बेटी मरयम भी नामजद
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 03:27 PM (IST)

लंदनः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग मामले में अब ब्रिटेन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। नवाज शरीफ पर आरोप है कि उन्होंने ही इमरान खान पर हमले की साजिश रची। एआरवाई न्यूज के मुताबिक लॉन्ग मार्च में हुई गोलीबारी में PTI के एक कार्यकर्ता की मौत हुई है और इमरान खान समेत 14 लोग घायल हुए।
PTI प्रमुख इमरान खान की हत्या के प्रयास के पीछे नवाज शरीफ को 'मास्टरमाइंड' बताते हुए विदेशी पाकिस्तानियों की लंदन में दर्ज शिकायत में कहा, "इमरान खान पर हत्या के प्रयास की योजना लंदन में बनाई गई थी।" याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि शिकायत में पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा, "लंदन पुलिस ने अपराध संदर्भ संख्या देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।"
बता दें कि इमरान खान पर 3 नवंबर को वजीराबाद में उनके लॉन्ग मार्च के दौरान फायरिंग की गई थी। इमरान खान के पैरों में गोली लग गई थी। पैर में चोट लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । रैली में ही मौजूद एक शख्स ने हमलावर को पकड़ लिया था। पूछताछ में हमलावर ने इमरान खान पर फायरिंग करने की वजह भी बताई थी।