ब्रिटेन में 21 जून के बाद भी रह सकती हैं लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 11:10 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सरकार लॉकडाउन को पूर्ण रूप से समाप्त करने की 21 जून की तय समय सीमा को 15 दिनों के लिए और बढ़ा सकती है।
PunjabKesari
जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन को समाप्त करने से पहले सरकार चाहती है कि देश में 50 से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक दे दी जाएं। भारत में पहली बार पाए गए कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप को बेहद संक्रामक माना जा रहा है, जिसके खिलाफ टीके की दूसरी खुराक काफी असरदार साबित हो सकती है।

दैनिक समाचार पत्र द टाइम्स ने ब्रिटेन सरकार के मंत्रिमंडल के सूत्रों के हवाले से बताया कि लॉकडाउन को समाप्त करने की तय समय सीमा को दो सप्ताह से एक महीने के बीच तक बढ़ाया जा सकता है। सरकार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी और मंत्रिमंडल के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने भी लॉकडाउन को अभी समाप्त नहीं करने की सलाह दी थी। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों से कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के नए मामलों और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने के अनुपात में काफी बदलाव आया है, जिसे ध्यान में रखकर ही लॉकडाउन को समाप्त करने का फैसला लिया जाएगा। 

सरकार ने ग्रेटर मैनचेस्टर और लंकाशायर सहित उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में डेल्टा स्वरूप के मामलों में वृद्धि को देखते हुए इन इलाकों में जांच की संख्या बढ़ाने और टीकाकरण पर जोर दिया है। पब्लिक हेल्थ वेल्स के मुताबिक ब्रिटेन में अब कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के 178 मामले हैं। तीन जून से अब तक इसमें 81 नए मामले बढ़े हैं। संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News