पाक चीफ जस्टिस ने अस्पताल में मारा पूर्व मंत्री के कमरे में छापा, शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 05:42 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए व अस्पताल में दाखिल पूर्व मंत्री शरजील इनाम मेमन के अस्पताल के कमरे का  चीफ जस्टिस साकिब निसार ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस छापे में उनके कमरे से शराब की कई बोतलें बरामद की गईं। बता दें कि पाकिस्तान में शराब पर रोक है।

PunjabKesariसिंध प्रांत के पूर्व सूचना मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता मेमन को हृदय संबंधी परेशानी के चलते कराची की जेल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनको कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती किया गया था।
PunjabKesari
चीफ जस्टिस निसार ने शनिवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मेमन के कमरे से शराब की बोतलें पाईं। जस्टिस निसार ने कहा, 'शरजील मेमन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये (बोतलें) उनकी नहीं हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News