काठमांडो हवाई अड्डे पर तेंदुए ने रोकी विमानों की रफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 03:05 PM (IST)

काठमांडो: नेपाल के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर आज एक तेंदुआ दिखा जिसके चलते हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा और उड़ानों का संचालन बाधित हुआ।  

टीआईए के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया कि बुद्धा एयर के पायलट ने सुबह करीब पौने आठ बजे काठमांडो के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए)के हवाई यातायात नियंत्रण(एटीसी)को रनवे पर तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचित किया। तेंदुआ रनवे से लगीं नालियों के जरिए गायब हो गया। पशु का पता लगाने के लिए खोज की जा रही है। मौके पर पुलिस, शिकारी और वन अधिकारियों सहित सुरक्षा एजेंसियों को तैनात कर दिया गया है।  

ठाकुर ने कहा कि बुद्धा एयर के पायलट ने हमें सूचित किया है कि उन्होंने हवाई अड्डा रनवे पर एक तेंदुआ सरीखा जानवर देखा है। हमने इसकी जानकारी वन कार्यालय के अधिकारियों को दी। करीब आंधे घंटे तक हवाई अड्डे को बंद रखा गया जिसके चलते उड़ानों के संचालन में बाधा आई। नेपाल की राजधानी काठमांडो में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उत्तरी आेर कुछ वन क्षेत्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News