इस देश में 24 घंटे में फहराए गए सबसे ज्यादा राष्ट्र ध्वज, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 01:02 PM (IST)

बेरूतः लेबनान में राष्ट्र ध्वज को लेकर अनोखा रिकार्ड बनाया है। ये नया कर्तिमान देश की राजधानी बेरूत स्थापित किया । बेरूत में 24 घंटे के अंदर पूरे शहर में सबसे ज्यादा राष्ट्र ध्वज फहरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। सिन्हुआ न्यूज एजंसी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बेरूत अलाइव एसोसिएशन ने रविवार को कुल मिलाकर 26,852 लेबनिज झंडे फहराए। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूयॉर्क के वाटरलू के नाम था, जिसने एक ही दिन में 25,599 ध्वज फहराए थे।
PunjabKesari
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आर्ब्रिटेटर अहमद जाबेर ने कहा, "मैं 24 घंटे में एक शहर में प्रदर्शित सबसे अधिक राष्ट्रीय झंडों के रिकॉर्ड पर निर्णय करने के लिए यहां आया हूं। साथ ही उन्होंने कहा- 'मैं यहां यह सुनिश्चित करने के लिए हूं कि गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के सभी दिशा-निदेशरें का पालन किया गया है। यहां हमारे पास 26,852 झंडे फहराने का एक नया रिकॉर्ड है जिसे बेरूत अलाइव एसोसिएशन द्वारा हासिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News