लेबनान अपने दम पर उबर नहीं सकता : कतर

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 10:33 PM (IST)

बेरूतः ऊर्जा संपन्न देश कतर के अमीर ने कहा है कि बेरूत में हुआ विस्फोट एक ऐसी ''विकट परिस्थिति'' है, जिससे लेबनान अपने दम पर उबर नहीं सकता है। शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने रविवार को एक सम्मेलन के दौरान यह बयान दिया। शेख तमीम ने कहा कि विस्फोट के बाद लेबनान में ''राष्ट्रीय एकता को मजबूती'' देने की आवश्यकता है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को मजूबती और एकजुटता देने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहायता मुहैया कराया जाना भी काफी महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी बेरूत में सैकड़ों टन विस्फोटक सामग्री में हुए धमाके के दौरान कम से कम 160 लोग मारे गए थे और करीब 6,000 घायल हुए। इस विस्फोट में सैकड़ों इमारतें भी तबाह हो गई थीं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News