प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से नाराज LBGT समुदाय ने लिया ये फैसला

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2016 - 02:46 PM (IST)

सिडनीः आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने अपनी पत्नी लुसी के साथ सिडनी के 38 वें गे और लेस्बियन के मार्डी ग्रास समारोह में भाग लिया।  लेकिन  एक ही सैक्स मैरिज  को लेकर उनके द्वारा ठुकराए गए जनमत संग्रह के प्रस्ताव कारण नाराज LBGT समुदाय ने अगले साल उनको समारोह में न बुलाने का निर्णय लिया है।

गे और लेस्बियन Mardis ग्रास उत्सव में भाग लेने वाले मैल्कम टर्नबुल पहले प्रधानमंत्री  हैं इसके बावजूद  LBGT समुदाय के सदस्यों की वार्षिक आम बैठक में आज  एक प्रस्ताव पारित कर उन्हे अगले वर्ष के आयोजन में न बुलाने की घोषणा की । सामाजिक कार्यकर्ता बिल्ली गुलाब ने कहा LBGT समुदाय के सदस्यों को  उनसे एक ही सैक्स शादी जनमत संग्रह को लेकर समर्थन  की पूरी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने उनकी उम्मीद को तोड़ दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News