पनामा पेपर्स लीक मामला: नवाज शरीफ के परिवार को जवाब देने के लिए आखिरी मौका

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 04:17 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स लीक मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बच्चों हसन, हुसैन तथा मरियम नवाज को अपना जवाब देने के लिए आखिरी मौका दिया है और उन्हें न्यायालय में अपना जवाब सोमवार तक दाखिल करने को कहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने साफ किया है कि इसके बाद उन्हें कोई तारीख नहीं दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कल हलफनामा दाखिल करके कहा था कि विदेशों में उनकी कोई भी कंपनी या फ्लैट नहीं है और नियमित रूप से कर चुकाते तथा आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ कानून के अनुसार अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया करते हैं।प्रधानमंत्री ने अपने वकील के माध्यम से हलफनामा दाखिल किया है।याचिकाकर्ताओं ने पनामा पेपर्स लीक के बाद उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।शरीफ के हलफनामें में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के बच्चों में से कोई भी उनके आश्रित नहीं है।इनमें से किसी को भी आयकर रिटर्न में उनका आश्रित नहीं घोषित किया गया है।पनामा पेपर्स में प्रधानमंत्री के बच्चों की कई कंपनियों और उनके निवेश का उल्लेख है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News