अमरीका ने विमान में लैपटॉप ले जाने पर प्रतिबंध हटाया !

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 12:20 PM (IST)

कुवैत : कुवैत एयरवेज ने कहा है कि वाशिंगटन ने विमानन कंपनी की अमरीका जाने वाली उड़ानों में लैपटॉप और टैबलेट ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।अमीरात की प्रमुख विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, अब कुवैत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयार्क उड़ान भरने वाले हमारे यात्री अपने सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि अमरीका ने पश्चिम एशिया, उत्तर अमेरिका और तुर्की के 10 हवाईअड्डों से सीधे अमरीका आने वाले विमानों में मोबाइल फोन को छोड़कर सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर मार्च में प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध इन खुफिया रिपोर्टों के बाद लगाया गया था कि इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादी ऐसे बम बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिन्हें इस प्रकार के उपकरणों में छिपाकर रखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News