ईरान के साथ कूटनीतिक संबंधों को लेकर कुवैत ने की कार्रवाई

Thursday, Jul 20, 2017 - 06:14 PM (IST)

दुबई : कुवैत ने गत वर्ष आए अदालत के एक फैसले को लेकर ईरान के साथ कूटनीतिक संबंधों के सिलसिले में कुछ आवश्यक कदम उठाए हैं। कुवैत के एक सरकारी अधिकारी ने आज इस बात की जानकारी दी।

अरब की मीडिया के अनुसार कुवैत में ईरान ने अपने दूतावास को बंद कर दिया है।गत वर्ष कुवैत ने ईरान और लेबनान के शिया मुस्लिम समूह हिजबुल्लाह के लिए जासूसी करने के आरोप में एक ईरानी और कुछ कुवैती व्यक्तियों को दोषी करार दिया था। कुवैत के कार्यवाहक सूचना प्रसारण मंत्री शेख मोहम्मद अल-मुबारक अल-सबह ने वियना संधि के अनुसार ईरान के साथ कूटनीतिक संबंधों की दिशा में यह कदम उठाए हैं।  
 

Advertising