रूस-अमेरिका रिश्तों में तल्खी के बीच नई हलचलः पुतिन और ट्रंप की बैठक पर मुहर, क्रेमलिन ने की पुष्टि
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 06:11 PM (IST)

International Desk: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है। क्रेमलिन ने पुष्टि की है कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर सहमति बन चुकी है और इसके लिए स्थान भी तय कर लिया गया है। बैठक की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।रूसी राष्ट्रपति के विदेश मामलों के सलाहका यूरी उशाकोव ने जानकारी दी कि दोनों पक्ष इस प्रस्तावित बैठक को अंतिम रूप देने में लगे हैं। यह बैठक इस साल ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन और ट्रंप के बीच पहली सीधी बातचीत होगी।
विशेष बात यह है कि यह बैठक तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में हो रही है, जिससे इसे एक रणनीतिक मोड़ माना जा रहा है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बैठक से युद्ध के तत्काल समाप्त होने की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के रुख़ में अब भी काफी दूरी बनी हुई है। दुनिया की दो बड़ी परमाणु शक्तियों के नेताओं की यह बैठक वैश्विक कूटनीति के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ट्रंप और पुतिन की केमिस्ट्री पहले भी चर्चा में रही है, जिससे इस बैठक पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगाहें टिकी हैं।