खटारा विमान में ट्रंप से मिलने सिंगापुर जाएंगे किम

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 10:26 AM (IST)

प्योंगप्यांगः अमरीकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के किंग  किम जोंग-उन के बीच 12 जून को शिखर वार्ता सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर दि कैपेला होटल में होगी।  मुलाकात भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे होगी। माना जा रहा है कि किम जोंग उन सोवियत काल के इल्युशिन 62M पुराने खटारा हवाई जहाज से सिंगापुर पहुंचेंगे। वह पिछले महीने चीन भी वे इसी विमान से गए थे। इस विमान का अब दुनिया में बहुत कम इस्तेमाल होता  है। 

ज्यादातर देशों में इल्युशिन 62M हवाई जहाज का इस्तेमाल अब बंद कर दिया गया है।1960 के दशक में इसे पहली बार बनाया गया था और 1990 के दशक के मध्य तक इसका निर्माण होता रहा।  1963 में पहली बार उड़ान भरने पर इसे सबसे बड़ा जेट कहा गया था। माना जाता है कि नॉर्थ कोरिया के शासक ट्रेन से सफर करना अधिक पसंद करते हैं।कुछ महीने पहले चीन के पहले दौरे पर किम जोंग ने अपनी विशेष ट्रेन से ही यात्रा की थी, लेकिन सिंगापुर ट्रेन से जाना संभव नहीं है। यह हवाई जहाज 50 मीटर लंबा है और 200 यात्रियों को ले जा सकता है. लेकिन इसमें संचार के आधुनिक यंत्र नहीं हैं। हालांकि, किम जोंग के प्लेन को रिइनोवेट किया गया है।एक बार में यह 10 हजार किमी तक उड़ान भर सकता है.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News