सिंगापुर में 12 जून को किम जोंग उन से मिलेंगे अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 09:07 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर चर्चा के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से 12 जून को सिंगापुर में मिलेंगे। ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा , ‘ किम जोंग उन और मेरे बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को सिंगापुर में होगी। हम दोनों इसे विश्व शांति के लिए बेहद खास पल बनाने की कोशिश करेंगे।’
 

इससे पहले उत्तर कोरिया द्वारा रिहा करने के बाद दक्षिण कोरियाई मूल के तीन अमरीकी नागरिक अमरीका लौट आए। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्वीट किया, मैं आपको यह सूचित करने में खुशी महसूस कर रहा हूं कि अमेरिकी मंत्री तीन शानदार पुरुषों के साथ उत्तर कोरिया से वापस आ रहे हैं। उन तीनों लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News