नर्सरी स्कूल में बच्चों को चुभोई सुइयां, दी जा रही ड्रग्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 12:55 PM (IST)

पेइचिंगः चीन में नर्सरी स्कूलों में बच्चों  दी जा रही ड्रग्स का मामला इन दिनों भड़कता जा रहा है। मामला सामने आने के बाद अभिभावक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पेइचिंग के एक प्री-स्कूल में जाने वाले बच्चों के शरीर पर सुई के निशान नजर आने के बाद पुलिस ने इस कथित बाल उत्पीड़न की जांच शुरू कर दी है। 

नाराज अभिभावकों ने बताया कि आरवाईबी एजुकेशन न्यू वर्ल्ड किंडरगार्डन में बच्चों को कुछ गोलियां भी खाने को दी जाती थीं। बता दें कि आरवाईबी चीन का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। चीन के 300 शहरों में इसके स्कूल हैं।  आरोप है कि स्कूल में बच्चों के कपड़े उतरवा कर उन्हें डार्क रूम में खड़ा किया गया, सुइयां चुभोई गईं और जबरन नींद की गोलियां दी गईं।

पीड़ित बच्चों की उम्र 2 से 6 साल के बीच बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर भड़ास निकाल रहे हैं।  बीजिंग सरकार ने इस बाबत शहर के स्कूलों में जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को बीजिंग म्यूनिसिपल एजुकेशन कमिशन ने अपने बयान में कहा कि मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों को सजा दी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News