पत्रकार को सरेआम मारी 6 गोलियां, मौके पर हुई मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 02:36 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के रावलपिंडी के एक उच्च सुरक्षा वाले इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार 40 साल के अंजुम मुनीर राजा गुरूवार देर रात को मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे जब अज्ञात हमलावरों ने उनका पीछा किया और फिर उनपर गोलीबारी की। डॉन न्यूज की खबर के अनुसार घटना बैंक रोड पर हुई जो पाकिस्तानी सेना के राष्ट्रीय मुख्यालय से कुछ ही मिनट की दूरी पर है। राजा के सिर, गर्दन और धड़ में छह गोलियां मारी गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

राजा के रिश्तेदार तारिक महमूद ने कहा कि राजा का एक पांच साल का बेटा है और वह सुबह में एक स्कूल में पढ़ाते थे तथा शाम को इस्लामाबाद के एक उर्दू अखबार में सब-एडिटर के रूप में काम करते थे। महमूद ने कहा कि राजा की किसी से निजी रंजिश नहीं थी और इस तरह के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में हत्या होने पर हैरानी जताई। पत्रकार समुदाय ने हत्या की निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने सभी पत्रकारों के लिए सुरक्षा की भी मांग की और राजा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार ना किए जाने पर विरोध प्रदर्शन की धमकी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News