US ने राष्ट्रपति चुनाव में दखल के लिए अब चीन-ईरान व उ.कोरिया पर उठाई अंगुली

Monday, Aug 20, 2018 - 01:55 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूस के हस्तक्षेप बाद अब अमरीका ने चीन, उत्तर कोरिया और ईरान पर अंगुली उठाई है। अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि संभवतः इन तीनों देशों ने भी 2016 में अमरीका में हुए चुनाव में दखल दिया था। अमरीकी चुनाव में हस्तक्षेप को लेकर रूस के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में अमरीका ने रूसी राजनयिकों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, सभी मूर्ख चुनाव में हस्तक्षेप के लिए केवल रूस की ओर ध्यान दे रहे हैं। उन्हें चीन की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। एबीसी न्यूज के साथ वार्ता में बोल्टन ने कहा कि सुरक्षा को लेकर यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है। चुनाव में हस्तक्षेप के मामले में रूस समेत चार देश शामिल हो सकते हैं। हम इस दिशा में जांच में आगे बढ़ेंगे और जरूरत पड़ने पर रोकथाम के कदम उठाएंगे।

Tanuja

Advertising