जो बाइडन की शपथ से झूमा अमरीकी शेयर बाजार, डाओ जोंस 31000 के पार

Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह का अमरीका के शेयर बाजार ने जमकर स्वागत किया और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स डाओ जोंस 200 से ज्यादा अंक उछलकर पहली बार 31 हजार को पार कर गया। रात को 11 बजे यह इंडेक्स 31127 पर ट्रेड कर रहा था।

इससे पहले शेयर बाजार 31017 पर खुला और 31166 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेसडैक कंपोजिट ने भी 225 अंकों का उछाल दिखाया और 13422 पर पहुंच गया। नेसडैक बुधवार सुबह 13342 पर खुला और इसने 13437 का उच्चतम स्तर छू लिया।

Yaspal

Advertising