जावड़ेकर ने गांधी और टॉलस्टॉय को समर्पित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Saturday, Sep 28, 2019 - 09:09 PM (IST)

मॉस्कोः दुनिया भर में महात्मा गांधी का 150 वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है जिसके तहत केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रूस के महान लेखक लियो टॉलस्टॉय के जन्मस्थान यासनाया पोलयाना में राष्ट्रपिता और टॉलस्टाय को समर्पित एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जावड़ेकर ने ट्वीट किया,‘‘ इस प्रदर्शनी में उनके (महात्मा गांधी और लियो टॉलस्टॉय) पत्रों और विचारों को बहुत ही कलात्मक ढंग से दर्शाया गया है।''

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर लोकल डुमा सदस्य नटालिया पिलयुस, टॉलस्टॉय सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक और 100 से अधिक शिक्षाविद मौजूद थे। जावड़ेकर ने ट्वीट किया,‘‘महात्मा की 150वीं जयंती समारोह के तहत महात्मा गांधी को समर्पित एक-दिवसीय विशेष सम्मेलन का उद्घाटन किया।'' 

Pardeep

Advertising