जापानी रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 04:06 PM (IST)

टोक्योः जापान द्वारा निर्मित  एक रॉकेट शनिवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही क्रैश गया। पहली बार निजी तौर पर अंतरिक्ष में भेजे जा रहे रॉकेट के साथ ऐसा होना, बड़ा झटका माना जा रहा है। जापान के पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइवडोर क्रिएटर टाकाफुमी द्वारा फंड की गई इंटरस्टैलर टैक्नॉलजीज ने अनाम रॉकेट, MOMO-2 को शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) टेस्ट साइट से लॉन्च किया गया था। 

लॉन्चिंग के तुरंत बाद करीब 10 मीटर तक ऊपर जाने के बाद कुछ सैंकड्स के भीतर ही यह जमीन पर वापस आकर गिर गया। इस दौरान हुए धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लॉन्चिंग के बाद रॉकेट को कुछ अवलोकन उपकरणों के साथ करीब 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा जाना था। 

इस विफलता से पहले भी पिछले साल जुलाई में रॉकेट लॉन्च करने के बाद इंजीनियरों ने रॉकेट से सम्पर्क खो दिया था। यह सब लॉन्चिंग के एक मिनट के भीतर हुआ। इंटरस्टैलर टेक्नॉलजी का कहना है कि पिछली विफलता के कारणों को जानने के बाद वह रॉकेट डिवेलपमेंट प्रोग्राम जारी रखेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News