जापानी पीएम की उत्तर कोरिया को नसीहत, कहा- उकसावे से दूर रहे

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 04:12 PM (IST)

टोक्यो: जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अबे ने आज उत्तर कोरिया से उकसाने वाली गतिविधि से बचने, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का अनुपालन करने और परमाणु मिसाइल विकास कार्यक्रम को छोड़ने का आग्रह किया।अबे ने संसद में कहा कि वे उत्तर कोरिया के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ इस माह होने वाली बैठक में चर्चा करेंगे।  

इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने रविवार को कहा था कि अमरीका अपने सहयोगी गठबंधन और चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के नए परीक्षण के बाद कई विकल्पों पर एक साथ काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने कल मिसाइल परीक्षण की कोशिश की थी लेकिन यह परीक्षण असफल हो गया था।जिसके बाद अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।वहीं परीक्षण के एक दिन पहले चीन ने कहा था कि उसे डर है कि अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच कभी भी युद्ध छिड़ सकता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News