जापान ने विकसित जीपीएस प्रणाली के लिए लांच किया सेटेलाइट

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 06:04 PM (IST)

टोक्यो: जापान ने एक सप्ताह की देरी के बाद आज एक भू-स्थैतिक उपग्रह(जीपीएस)को कक्षा में स्थापित करने के लिए एच-2ए रॉकेट लांच किया। सरकार ने यह जानकारी दी।  

अंतरिक्ष परियोजना के मंत्री मासाजी माट्सुयामा ने बताया कि इससे पहले तकनीकी खराबी की वजह से यह प्रक्षेपण एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था। उन्होंने कहा, तीसरे सेटेलाइट के सफलतापूर्वक लांच करने के बाद हम भविष्य में चार सेटेलाइट से सिग्नल ग्रहण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा, सरकार इस वर्ष के अंत तक इस परियोजना के संबंध में चौथे सेटेलाइट को लांच करने की योजना बना रही है और इस सेटेलाइट से अगले वर्ष अप्रैल तक महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त होने लगेंगी। 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि जापान 2023 तक भूस्थैतिक उपग्रह की संख्या बढ़ाकर सात करना चाहता है ताकि अमरीका के जीपीएस प्रणाली के उपलब्ध न होने की स्थिति में जापान इस संबंध में आत्मनिर्भर हो सके। इस श्रेणी की सेटेलाइट का निर्माण मिट्सुबिशी इलेक्ट्रिक कॉर्प ने किया है और इसे कक्षा में मिट्सुबिशी हैवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्थापित किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News