बर्ड फ्लू के कारण मारे जा रहे लाखों पक्षी

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 06:27 PM (IST)

तोक्यो:जापान में बर्ड फ्लू के संक्रमण को लेकर जारी चिंता के बीच 230,000 मुर्गियों को मारने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।स्थानीय सरकार ने कल बयान दिया कि निगाता प्रांत में जोएत्सु शहर के एक फार्म की मुर्गियों में खतरनाक एच 5 वायरस पाया गया।इसके अनुसार इन मुर्गियों को मारने के लिए1,020 सैन्यकर्मियों सहित 2,100 लोगों की सेवा ली जा रही है।

बयान के अनुसार मुर्गियों को मारने का काम बुधवार देर रात से शुरू हुआ अैर इसके रविवार तक पूरा होने की संभावना है।अधिकारियों ने प्रभावित फार्म के निकट के इलाकों में मुर्गियों और इससे संबंधी उत्पादों को लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है और वहां जाने वाले मार्गों को विषाणुमुक्त करने का काम जारी है।जापान के ‘जिजी प्रेस’ के अनुसार जापान के कृषि मंत्री युजी यामामोतो ने निगाता प्रांत से इस विषाणु को प्रसारित होने से रोकने के लिए ‘‘उपाय तेज’’ करने का अनुरोध किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News