जापान-आस्ट्रेलिया रक्षा समझौते सुदृढ़ करने को सहमत

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:25 PM (IST)

सिडनीः जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने दोनों देशों के बीच रक्षा समझौतों को मजबूत करने पर आपसी सहमति जताई और ट्रांस-पैसेफिक पार्टनरशिप (टीटीपी) की महत्ता पर बल दिया है।  श्री आबे का आस्ट्रेलिया दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब दक्षिण चीन समुद्र में क्षेत्रीय तनाव व्याप्त है।

वहीं दूसरी तरफ यह भी आशंका है कि अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद अपने देश का जापान के साथ व्यापारिक समझौते को समाप्त कर सकते हैं।  श्री टर्नबुल ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रैंस में कहा,  हम नियम-कानून, मुक्त व्यापार और खुले बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

श्री आबे ने कहा,  मुक्त व्यापार, खुले बाजार और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मजबूत करने तथा इसकी निगरानी महत्वपूर्ण है।  दोनों नेताओं ने अमरीका के विरोध के बावजूद टीपीपी की मंजूरी के लिए भी अपनी इच्छा जताई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News