''वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूकंप लाएगा इंटरनेट''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 04:20 PM (IST)

बीजिंगः चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लि. के चेयरमैन जैक मा ने कहा कि हमें दशकों तक दर्द सहने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि इंटरनेट दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचा रहा है। उन्होंने दुनियाभर में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जोरदार वकालत की और कहा कि रोबॉटों के साथ काम करने की सीख मिलनी चाहिए ताकि स्वचालन (ऑटोमेशन) और इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था (इंटरनेट इकॉनमी) से होनेवाले नुकसान को कम किया जा सके।


मा ने  चीन के झंगझऊ में आयोजित एक आंट्रप्रन्योरशिप कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले 3 दशकों में  इंटरनेट वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूकंप ला देगा। उन्होंने कहा, 'अगले 30 सालों में दुनिया को खुशी से कहीं ज्यादा दुख देखना होगा।' मा ने इसके लिए इंटरनेट की वजह से नौकरियों में होनेवाली कमी का हवाला दिया। उन्होंने आगे कहा, 'अगले तीन दशकों में सामाजिक संघर्षों का असर सभी तरह के उद्योगों और जीवन के सभी पहलुओं पर पड़ेगा।' अलीबाबा के सह-संस्थापक का यह सालाना भाषण थोड़ा अलग था क्योंकि अक्सर वह अपनी भूमिका में एक दूरद्रष्टा की छवि गढ़ना चाहते हैं और भविष्य के प्रति आश्वस्त करने का वादा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News