Italy Plane Crash: पल भर में आग का गोला बन गया वायु सेना का विमान, हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:12 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: इटली के ट्यूरिन में शनिवार को एक्रोबैटिक एयर टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना के वक्त विमान का पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन ऐसी खबर है कि पायलट आग की लपटों से झुलस गया है। विमान क्रैश होने के बाद एक कार पर जा गिरा, जिसमें पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
एयर शो के लिए अभ्यास सत्र के दौरान इतालवी वायुसेना का विमान हादसे का शिकार हो गया.
— RAJESH KUMAR (@RajeshK38247873) September 17, 2023
विमान एक कार पर जा गिरा जिसमें 5 साल की एक बच्ची की मौत हो गई.
हादसे में पायलट विमान से बाहर निकल गया लेकिन झुलसने की खबर है.#ItalyPlaneCrash #PlaneCrash #AirForce pic.twitter.com/jscgCgbR2T
कैसे हुआ हादसा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वायुसेना के कई सारे विमान एयर शो के अभ्यास सत्र में बेहद की कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे। चार विमानों का एक समूह सबसे आगे उड़ता हुआ आगे बढ़ता है। उसके पीछे भी चार विमान उड़ते हुआ आ रहे हैं। इसी बीच एक विमान बेहद ही कम ऊंचाई पर उड़ते हुए आता है। विमान को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट का उस पर नियंत्रण नहीं है। अगले ही पल में विमान जमीन पर गिर जाता है और आग के गोले में तबदील हो जाता है। हालांकि पायलट पैराशूट की मदद से नीचे उतरता हुआ नजर आता है।

कार से टकराया विमान का मलबा
जिस समय विमान हादसे का शिकार हुआ, वहां सड़क पर कईं कारें गुजर रही थी। इनमें से एक कार में एक परिवार सफर कर रहा था, जिसमें पांच और नौ साल के दो बच्चे और उसके माता-पिता थे। विमान गिरने के बाद उसका मलबा कार से टकरा जाता है, इस हादसे में पांच साल की लड़की की मौत हो जाती है। हादसे में नौ साल का बच्चा और उसे माता-पिता घायल हुए हैं, फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।
