इसराईल ने दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बनाया निशाना, दागी मिसाइलें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 02:53 PM (IST)

सीरियाः 2 इसराईली मिसाइलों ने   दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया है। सीरियाई राज्य मीडिया ने दावा किया है कि ये मिसाइल यहां के दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक गिरी हैं।

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि इसराईली मिसाइलों ने हवाईअड्डे के समीप हिज्बुल्लाह के शस्त्रागारों को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि हवाई हमला स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे किया गया। हमले से कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ।

आब्जर्वेटरी ने बताया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली इन मिसाइलों का पता लगाने में विफल रही। बता दें कि  इसराईल ने सीरिया में ईरान की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के खिलाफ चेताया है। इसराईल इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर देखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News