गाजा में इजराइली हमले, 30 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 05:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. गाजा में बीती रात और शुक्रवार सुबह तक इजराइली हमलों में बच्चों सहित कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने यह जानकारी दी। इन हमलों के कारण पूरे इजराइल में सायरन बजाकर लोगों को चेतावनी दी गई। यह घटनाएं ऐसे समय हुई हैं, जब युद्धविराम वार्ता फिर से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

मध्य गाजा में तबाही

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बला जैसे मध्य गाजा के इलाकों पर हुए हमलों में 12 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे मारे गए। पिछले दिन भी पूरे इलाके में कई लोग मारे गए थे, जिससे पिछले 24 घंटों में मरने वालों की कुल संख्या 56 हो गई है।

हमास और इजराइल के हमले जारी

गुरुवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र पर भी हमले हुए। शुक्रवार सुबह इजराइल में भी हमलों का सामना करना पड़ा। इजराइल के अनुसार, यमन से मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। फिलहाल, किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की सूचना नहीं है, हालांकि यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर के विस्फोट की हल्की आवाज सुनी गई। इजराइली सेना ने कहा कि एक मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

युद्धविराम वार्ता फिर शुरू होने की उम्मीद

इन हमलों के बीच शुक्रवार को युद्धविराम वार्ता के प्रयास पुनः शुरू होने की उम्मीद है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है। यह प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा।

युद्ध की पृष्ठभूमि

अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है। यह युद्ध हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था। उस हमले में लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकतर नागरिक थे। इसके अलावा लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था।

बंधकों की स्थिति

अब भी लगभग 100 बंधक गाजा के अंदर फंसे हुए हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत होने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News