यमन की राजधानी में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया, कलस्टर बम अटैक के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 09:33 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यमन की राजधानी सना में रविवार तड़के इजराइली हवाई हमले हुए। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार, ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर क्लस्टर बम दागे जाने के कुछ ही दिन बाद इजराइल का यह हमला हुआ है। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित ‘अल-मसीरा चैनल' ने इन हमलों की सूचना दी है। विद्रोहियों के कब्जे वाले सना पर 17 अगस्त के बाद यह पहला हमला है।
इजराइल ने उस वक्त कहा था कि हमलों में ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया, जिसके बारे में माना जाता है कि इसका इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा किया जाता था। इजराइल ने रविवार के हमले की पुष्टि नहीं की। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने 22 महीनों से भी ज़्यादा समय से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागे हैं तथा लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाया है। हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे गाज़ा पट्टी में युद्ध के बीच फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये हमले कर रहे हैं।
⚡ BREAKING: Israel has launched over 30 airstrikes across Yemen, striking multiple sites.
— OSINT Updates (@OsintUpdates) August 24, 2025
Targets reportedly included power stations, the presidential palace, oil company station causing widespread damage. pic.twitter.com/PQPHCoAXkm
इजराइली वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात यमन से इजराइल की ओर दागी गई क्लस्टर बम वाली मिसाइल एक नए ख़तरे का संकेत है। अधिकारी ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने 2023 में इजराइल की ओर रॉकेट दागना शुरू करने के बाद से पहली बार इजराइल पर क्लस्टर बम दागा है। अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर बमों के इस्तेमाल से इजराइल के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।