इजराइली हमलों से फिर दहला गाजा, एयर स्ट्राइक में मारे गए 50 से ज्यादा फिलीस्तीनी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 04:15 PM (IST)
International Desk: दक्षिणी गाजा में इजराइली हवाई हमलों के कारण कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने बुधवार को दी। खान यूनिस के यूरोपियन हॉस्पिटल ने बताया कि इजराइल की ओर से मंगलवार की रात और बुधवार को किए गए भारी हवाई हमलों और जमीनी अभियानों के बाद शवों को बरामद किया गया। इस दौरान कई इलाके तबाह हुए हैं, और नागरिकों के बीच व्यापक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इजराइली सुरक्षा बलों ने बताया कि ये हमले हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत किए गए हैं। इजराइल ने दावा किया है कि ये हमले उनके सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए आवश्यक हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हमलों ने उन्हें और उनके परिवारों को भयभीत कर दिया है। कई लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए हैं, और सहायता की कमी के कारण स्थिति और बिगड़ती जा रही है। अस्पतालों में घायलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं।