इज़राइल का मिस्र को संदेश, ''अगर गाजा पट्टी में ईंधन ट्रक आया, तो होगी बमबारी''
punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 09:14 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फिलिस्तीनी समूह द्वारा किए गए अचानक हमलों के बाद गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल की जवाबी कार्रवाई भी केजी हो गई है। अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। दऱअसल, सिनाई फॉर ह्यूमन राइट्स से पता चल है कि गाजा पट्टी के लिए आपूर्ति और ईंधन से भरे मिस्र के सहायता ट्रकों को आगे बढ़ने पर संभावित बमबारी की इजरायल से चेतावनी मिलने के बाद वापस लौटना पड़ा।
इज़राइली चैनल के अनुसार, इज़राइल ने ट्रकों पर बमबारी करने की धमकी दी गई। "इज़राइल ने आज, मंगलवार को मिस्र को एक संदेश भेजा, जिसमें कहा गया कि अगर वह गाजा पट्टी में ईंधन ट्रक ले जाएगा, तो वह उस पर बमबारी करेगा।"
🚨REPORTS: Sinai for Human Rights reveals that Egyptian aid trucks, loaded with supplies and fuel for the Gaza Strip, had to turn back after receiving warnings from Israel of potential bombing if they proceeded.
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 11, 2023
According to Israeli Channel 12, Israel threatened to bomb the… pic.twitter.com/ZixtqStUZ3
वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया कि अमेरिका से गोला बारूद और हथियारों से लदा एक विमान इजरायल पहुंच गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है। गाजा में हमास के खतरनाक हमले में 14 अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। अमेरिका से पहुंचा यह पहला विमान है जो दक्षिणी इजरायल के एयरबेस नेवातिम पर लैंड हुआ है।
🇮🇱🤝🇺🇸
— Israel Defense Forces (@IDF) October 11, 2023
The first plane carrying U.S. armaments has since arrived at the Nevatim Airbase in southern Israel this evening.
The cooperation between our militaries is a key part of ensuring regional security and stability in times of war.
हमास आईएसआईएस से भी बदतर है
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अमेरिकी बाइडेन से तीसरी बार टेलीफोन पर बात की। एक्स पर पोस्ट कर बताया, 'मैंने उन्हें बताया कि हमास आईएसआईएस से भी बदतर है और उनके साथ उसी तरह व्यवहार किया जाना चाहिए।' वहीं बाइडन ने कहा है कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और अपनी रक्षा के उसके अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करता है। इजरायल के पीएम ने बिना शर्त समर्थन के लिए बाइडन को धन्यवाद भी दिया। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल का समर्थन किया उन्होंने भरोसा दिया कि भारत की जनता इजरायल के साथ खड़ी है।