इजरायल की गाजा में बमबारी जारी, 17,000 से अधिक लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 11:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इजराइली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार रात भी गाजा पट्टी में बमबारी जारी रखी और दक्षिणी इलाकों के कुछ उस हिस्से में भी बम बरसाए जहां पर उसने फलस्तीनियों को जाने के लिए कहा था। नवीनतम हमले अमेरिका द्वारा गाजा में मानवीय आधार पर तत्काल संघर्ष विराम की मांग करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो करने के एक दिन बाद हुए, जबकि इसे सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों और कई अन्य देशों का समर्थन प्राप्त था। 15 सदस्यीय परिषद में प्रस्ताव के पक्ष में 13 और विरोध में एक मत पड़ा जबकि ब्रिटेन अनुपस्थित रहा। मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘‘हवा, जमीन और समुद्र से लगातार तीव्र और व्यापक हमले हो रहे हैं।''

उन्होंने परिषद में कहा, ‘‘गाजा वासियों को गेंद की तरह इधर से उधर जाने को कहा जा रहा है। उन्हें जीवित रहने के लिए किसी भी बुनियादी सुविधा के बिना दक्षिण की छोटी-छोटी पट्टियों में रहने को मजबूर किया जा रहा है।'' गाजा की सीमा इजराइल और मिस्त्र से लगती है जिसे सील कर दिया गया है जिसकी वजह से फलस्तीनियों के पास इलाके में ही शरणार्थी के तौर पर रहने का विकल्प है। हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक युद्ध शुरू होने से अब तक 17,400 लोग मारे गए हैं जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। इजराइल नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराता है और आतंकवादियों पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाता है।

इजराइल के मुताबिक उसने नागरिकों को नुकसान से बचाने के लिए अपने निकासी आदेशों के अमल के लिए काफी प्रयास किए हैं। इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने हमास आतंकवादियों से लड़ाई की और उन्हें मार गिराया और गाजा शहर के घनी आबादी वाले इलाके शिजैया में एक स्कूल के अंदर से हथियार मिले हैं। इजराइली सेना ने बताया कि सैनिकों ने एक सुरंग की खोज की जहां उन्हें एक लिफ्ट मिली।

उसने बताया कि एक अलग घटना में, आतंकवादियों ने उत्तरी शहर बेत हनौन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल में तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की। गाजा के निवासियों ने शनिवार को बताया कि गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से के साथ-साथ दक्षिण में हवाई हमले और गोलाबारी की सूचना है, जिसमें राफाह शहर भी शामिल है, जो मिस्र की सीमा के पास स्थित है और इस इलाके को इजरायली सेना ने नागरिकों को खाली करने का आदेश दिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि केंद्रीय शहर दीर अल-बलाह के मुख्य अस्पताल को पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में हुए बम विस्फोटों में मारे गए 71 लोगों के शव मिले हैं और 160 अन्य घायल हुए हैं। दक्षिणी शहर खान यूनिस में पिछले 24 घंटों में 62 मृतकों और अन्य 99 घायलों को नासिर अस्पताल ले जाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News