इजराइल ने गाजा के 15% हिस्से में कैद किए 23 लाख फिलिस्तीनी! भुखमरी से हाहाकार, अंतर्राष्ट्रीय चुप्पी पर उठे सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:59 PM (IST)

International Desk: गाजा में हालात दिन-ब-दिन और खराब होते जा रहे हैं।  इजराइली सेना ने लगभग 23 लाख फिलिस्तीनियों को गाजा के केवल 15% से भी कम हिस्से में घेर रखा है। यह इलाका बेहद छोटा और भीड़भाड़ वाला है, जहां भोजन, पानी और दवाइयों की भारी कमी है।


 ये भी पढ़ेंः- इजराइली हमलों से दहला गाजा, शरर्णाथी कैंप में परिवार के 4 सदस्यों समेत 18 की मौत
 

गाजा का बड़ा हिस्सा या तो तबाह हो चुका है या इजराइली सेना के कब्जे में है। लाखों लोग अपने घर छोड़ चुके हैं और बार-बार एक जगह से दूसरी जगह जाने को मजबूर हैं। अब उन्हें जबरन गाजा के दक्षिणी हिस्से में सिमटने के लिए मजबूर किया गया है। भुखमरी और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। कई लोग भूख और इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है और दवाइयों की भारी किल्लत है।

 ये भी पढ़ेंः- वीजा झंझट खत्म! चीन ने रिकार्ड 74 देशों के यात्रियों के लिए खोले दरवाजे


 इजराइली हमले लगातार जारी हैं। घरों, स्कूलों, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इन हमलों में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई मानवाधिकार संगठनों ने गाजा में हो रही इस तबाही को ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ बताया है। उन्होंने इजराइल से तत्काल युद्धविराम और घेराबंदी खत्म करने की अपील की है। पूरी दुनिया गाजा में हो रहे इस गंभीर मानवीय संकट को लेकर चिंतित है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News