गाजा प्लान पर इजराइल ने लगाई मुहर, ट्रंप ने हमास को दी सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके 20-बिंदुओं वाले गाजा शांति प्रस्ताव को मान लिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास इस डील को ठुकराता है तो इजराइल को अमेरिका का पूरा समर्थन मिलेगा ताकि वह इस मिलिटेंट ग्रुप को पूरी तरह खत्म कर सके।
ट्रंप ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस में नेतन्याहू के साथ मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा: "अगर हमास इस शांति समझौते को खारिज करता है, तो इजराइल को मेरे नेतृत्व में अमेरिका का पूरा समर्थन मिलेगा। लेकिन मुझे लगता है कि हमास इसे मान लेगा और शांति की दिशा में कदम बढ़ाएगा।"
उन्होंने कहा कि यह शांति प्रस्ताव सदियों पुराने संघर्ष का हल हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि यह प्रयास अब तक बहुत सफल रहा है और नेतन्याहू ने इसमें पूरी मेहनत की है।
20-बिंदु शांति योजना में क्या है?
दोनों पक्षों की सहमति से गाज़ा में तुरंत युद्धविराम लागू होगा। इज़रायल सैनिकों की वापसी और हमास के बंधकों की रिहाई चरणबद्ध तरीके से होगी। एक अंतरराष्ट्रीय अस्थायी सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। ट्रांज़िशनल अथॉरिटी का गठन किया जाएगा, जिसे ट्रंप ही हेड करेंगे।हमास को पूरी तरह से हथियार डालने होंगे और भविष्य में सरकारी कामकाज से बाहर रखा जाएगा। जो लोग शांति के लिए तैयार होंगे, उन्हें माफी दी जाएगी। इज़रायल की वापसी के बाद सीमा खोली जाएगी और गाजा में निवेश और मदद बढ़ाई जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण, फिलिस्तीनी लोगों को मजबूर नहीं किया जाएगा कि वे गाजा छोड़ें, बल्कि उन्हें गाजा को बेहतर बनाने का अवसर दिया जाएगा।
ट्रंप और नेतन्याहू का हालिया रुख
नेतन्याहू ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में भाषण देते हुए कहा था कि वह हमास के खिलाफ काम खत्म किए बिना पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य का दर्जा देने से इनकार किया, जबकि कई पश्चिमी देशों ने हाल ही में इसे मान्यता दी है। ट्रंप ने कहा कि वह नेतन्याहू को शांति के लिए राजी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गाजा की स्थिति और प्रतिक्रिया
गाजा में इजराइली हमले लगातार जारी हैं। हाल ही में खान यूनिस में कम से कम चार लोग मारे गए। गाजा में आम लोगों में मिश्रित भावना है – कुछ उम्मीद में हैं, कुछ थकान और अविश्वास महसूस कर रहे हैं। हमास और गाजा की जनता ने ट्रंप से अपील की है कि वह शांति योजना को पूरा करे।