इज़राइल-लेबनान ने समुद्री सीमा को लेकर किया ‘‘ऐतिहासिक समझौता''''
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 05:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इज़राइल के प्रधानमंत्री येर लापिद ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने अमेरिका की मध्यस्थता में महीनों तक चली बातचीत के बाद पड़ोसी लेबनान के साथ साझा समुद्री सीमा को लेकर एक ‘‘ऐतिहासिक समझौता'' किया है। यह एक दुर्लभ समझौता है, क्योंकि दोनों देश एक-दूसरे के कट्टर शत्रु हैं। हालांकि, समझौते को लेकर अब भी कुछ बाधाएं हैं जिसमें इज़राइल में इसे कानूनी रूप से चुनौती दिए जाने की संभावना शामिल है।
प्रधानमंत्री लापिद ने समझौते को एक ‘‘ ऐतिहासिक उपलब्धि '' बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता ‘‘ इज़राइल की सुरक्षा को मजबूत करेगा, इज़राइल की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचाएगा और हमारी उत्तरी सीमा में स्थिरता सुनिश्चित करेगा।'' इज़राइल के 1948 में अस्तित्व में आने के बाद से ही लेबनान और इज़राइल के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद है।
दोनों देश भूमध्य सागर के लगभग 860 वर्ग किलोमीटर (330 वर्ग मील) क्षेत्र पर दावा करते हैं। स्थानीय मीडिया और अधिकारियों के मुताबिक वरिष्ठ अमेरिकी ऊर्जा राजनयिक एमोस होचेस्टीन ने समुद्री सीमा समझौते के लिए लेबनान के मुख्य वार्ताकार और डिप्टी स्पीकर एलिआस बोउ साब को सोमवार की रात संशोधित प्रस्ताव दिया था। होचेस्टीन को एक साल पहले अमेरिका ने वार्ता के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया था।