सीरिया में मारा गया IS कमांडर अबु ओमर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 09, 2016 - 04:38 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के कुछ अधिकारियों ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चल रहे उसके अभियान में आईएस के शीर्ष कमांडरों में से एक अबु ओमर अल-शिशानी मारा गया है। अल-शिशानी को आईएस के युद्ध विभाग का प्रमुख माना जाता है । अमरीका की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में वह शीर्ष के आतंकवादियों में शामिल है और उसके बारे में सूचना देने पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी था ।

1986 में जॉर्जिया में जन्मे अल-शिशानी आईएस के मुखिया अल-बगदादी का बेहद करीबी माना जाता है। एक अन्य अमरीकी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शुक्रवार को सीरिया के अल शाद्दादी शहर में हुए अमरीकी हवाई हमले में अल-शिशानी के ठिकाने को निशाना बनाया गया था और उसके मारे जाने की संभावना है लेकिन अभी पूरी तरह इसकी पुष्टि नहीं हुई है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News