IS ने ली लीबिया की तेल कंपनी पर हमले की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:11 AM (IST)

त्रिपोलीः आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लीबिया की सरकारी तेल कंपनी एनओसी के राजधानी त्रिपोली स्थित मुख्यालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।  आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को त्रिपोली के एनओसी कार्यालय पर हुए हमले में कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत और 10 अन्य घायल हो गये थे। 

तीन बंदूकधारियों ने लोगों पर भी गोलियां चलायी थी। समाचार एंजेसी के प्रसारित बयान में कहा गया,  हमले का लक्ष्य सरकार के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना था। आतंकवादी और सशस्त्र समूह अपने मांगों को मनवाने के लिए ऑयल फील्ड को ब्लॉक करते रहते हैं लेकिन एनओसी का मुख्यालय अभी तक इस तरह की हिंसा से बचा हुआ था। लीबिया के सरकारी तेल उद्योग नेतृत्व के खिलाफ यह पहला हमला था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News