ईरान के मंत्री ने विस्फोट के लिए ‘आतंकवादियों'' को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 12:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : ईरान में बुधवार तड़के एक गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट के लिये तेल मंत्री जवाद ओवजी ने ‘आतंकवादियों' को जिम्मेदार ठहराया। शाना समाचार एजेंसी ने ओवजी के हवाले से कहा कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे फ़ार्स और चहारमहल और बख्तियारी प्रांतों में राष्ट्रव्यापी गैस हस्तांतरण नेटवर्क के दो अलग-अलग केंद्रों पर हुआ।

ओवजी ने विस्फोटों को ‘आतंकवादी कृत्य' घोषित किया जिसका उद्देश्य प्रमुख प्रांतों में गैस आपूर्ति को बाधित करना था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में इसी पाइपलाइन पर इसी तरह के ‘आतंकवादी हमले' हुये थे, जिससे चार क्षेत्रों में गैस आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गयी थी।

इससे पहले बुधवार को, नेशनल ईरानी गैस कंपनी के प्रेषण निदेशक सईद अकली ने कहा कि विस्फोटों के तुरंत बाद एक संकट प्रबंधन बैठक बुलाई गई, जिसमें तेल मंत्री और सुरक्षा कर्मियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News