Video: हमास ने पल-पल घुटकर मर रहे इजरायली बंधक युवक का वीडियो किया जारी,कहा- ट्रंप और  PM नेतन्याहू से मांगों मदद

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:16 PM (IST)

International Desk: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान हमास ने 20 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर का वीडियो जारी किया है। वीडियो में अलेक्जेंडर ने अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपनी रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने की अपील की है।  हमास के सशस्त्र संगठन एज़ेदीन अल-क़स्साम ब्रिगेड द्वारा जारी 3 मिनट के इस वीडियो में अलेक्जेंडर को एक अंधेरे कमरे में पीला और कमजोर हालत में बैठे देखा जा सकता है। वह हिब्रू और अंग्रेजी में बोलते हुए कहते हैं  इजरायली नागरिक अपनी सरकार पर दबाव बनाएं ताकि वह बंधकों की रिहाई के लिए कदम उठाए।   डोनाल्ड ट्रंप, कृपया अमेरिकी प्रभाव का इस्तेमाल करें और मेरी रिहाई सुनिश्चित करें। 

 


अलेक्जेंडर की मां की प्रतिक्रिया 
अलेक्जेंडर की मां येल ने इस वीडियो को देखकर कहा कि यह बेहद परेशान करने वाला है, लेकिन इसे उम्मीद की किरण भी बताया। तेल अवीव में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा,  "यह वीडियो दिखाता है कि एडन और अन्य बंधक कितनी कठिन परिस्थितियों में हैं। यह उनकी रिहाई के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत को भी उजागर करता है।"  उन्होंने इजरायली सरकार से हमास के साथ समझौता कर युद्ध खत्म करने और बंधकों को छुड़ाने की अपील की।  

 

नेतन्याहू ने की वीडियो की निंदा 
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो को  "क्रूर मनोवैज्ञानिक युद्ध"  बताया। उन्होंने अलेक्जेंडर के परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।  हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमले के दौरान अलेक्जेंडर को अगवा कर लिया था। वह उन 251 बंधकों में शामिल हैं जिन्हें हमास ने बंधक बनाया। अब तक 97 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। इनमें से कुछ की मौत हो चुकी है और उनके शव गाजा में होने की पुष्टि हुई है।  


 
अमेरिका की प्रतिक्रिया और हमास का दावा
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने वीडियो को हमास के *"आतंक की क्रूर याद दिलाने वाला" करार दिया। प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा,  "अगर हमास बंधकों को रिहा करने के लिए सहमत हो जाता है, तो गाजा में युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है।"  रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में अभी 101 बंधकों में से आधे के जीवित होने का अनुमान है। नवंबर 2023 में युद्धविराम के दौरान 80 इजरायली और 25 विदेशी बंधकों को रिहा किया गया था। बदले में इजरायल ने 240 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा किया था। हमास के नेता मिस्र के अधिकारियों के साथ काहिरा में वार्ता कर रहे हैं। इस वार्ता का उद्देश्य फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में इजरायली बंधकों की अदला-बदली करना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News