'अमरीका के नए प्रतिबंध का जवाब देगा ईरान'

Thursday, Jul 27, 2017 - 12:53 PM (IST)

बेरुत: ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा है कि अगर अमरीका ईरान के खिलाफ कोई नया प्रतिबंध लगाता है तो ईरान उसका उचित जवाब देगा।

मुख्य परमाणु वार्ताकार की भूमिका निभाने वाले अराकची ने ईरानी न्यूज एजेंसी (आईआरएनए) से कहा कि अमरीकी कांग्रेस में नए प्रतिबंध को लेकर चर्चा हो रही है। यह पूरी तरह से ईरान के खिलाफ शत्रुतापूर्ण अधिनियम है और इसका निश्चित रूप से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हालांकि यह साफ नहीं किया कि ईरान क्या कार्रवाई करेगा? अमरीकी सीनेट में कल ईरान, रूस तथा उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने को लेकर मतदान हुआ था। इस दौरान सीनेट ने प्रतिबंध संबंधी पुराने बिल को लगभग सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के हस्ताक्षर करने के लिए कब भेजा जाएगा।  

Advertising