ईरान ने आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया

Sunday, Feb 17, 2019 - 08:22 PM (IST)

तेहरान: ईरान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तान के राजदूत को तलब किया। दरअसल, तेहरान ने सुरक्षा बलों पर हुए एक आत्मघाती हमले के पीछे मौजूद एक जिहादी संगठन को पनाह देने का इस्लामाबाद पर आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,‘ईरान उम्मीद करता है पाकिस्तान की सरकार और सेना इस बात को गंभीरता से लेगी कि ईरान से लगी उसकी सीमा पर आतंकवादी समूह सक्रिय है।’      

मंत्रालय के एक अधिकारी ने हमले को अंजाम देने वालों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाने की अपील की। दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक आत्मघाती हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 सदस्य मारे गए थे। सुन्नी जिहादी संगठन जैश अल- अदल (न्याय की सेना) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

shukdev

Advertising