ईरान में विस्फोटक से भरी कार में धमाका, 27 रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की मौत

Thursday, Feb 14, 2019 - 10:40 AM (IST)

तेहरानः ईरान में एक फिदायीन हमले में रेवल्यूशनेरी गार्ड के कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ये घटना देश दक्षिण पूर्वी हिस्से सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की है। हमले में 20 से ज़्यादा लोग घायल भी हो गए । सुन्नी मुस्लिम आतंकी संगठन जैश अल-अद्ल (इंसाफ़ की सेना) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।

रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की दक्षिण-पूर्वी शाखा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को जिस समय एक यूनिट पाकिस्तान के साथ लगती सीमा से वापस लौट रही थी, उसी समय उनकी बस के बगल में विस्फोटकों से भरी कार में धमाका हो गया।

ये प्रांत अफीम तस्करी के अहम मार्ग पर पड़ता है, जहां ईरानी बलों और बलूच अलगाववादियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच अक्सर संघर्ष होता है.रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स ईरान की प्रमुख आर्थिक और सैन्य शक्ति है जो देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के प्रति जवाबदेह है।

Tanuja

Advertising