ईरान ने जारी की मालवेयर ''VPN Filter'' हमले की चेतावनी

Tuesday, May 29, 2018 - 04:57 PM (IST)

तेहरानः ईरान के साइबर सुरक्षा प्रशासन ने  'VPN Filter' नामक मालवेयर हमले की चेतावनी जारी की है। सोमवार को मीडिया में जारी रिपोर्ट में ईरान के कम्प्यूटर इमरजैंसी रिस्पोंस कोऑर्डिनेशन सैंटर ने कहा कि  यह मालवेयर घरों और कार्यालयों के रूटर्स को प्रभावित कर सकता है और यूजर्स की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही नैटवर्क को बंद कर सकता है।

सैंटर ने चेतावनी दी कि इस हमले का जोखिम केवल ईरान तक ही सीमित नहीं है और यह दुनियाभर के कई कम्प्यूटर यूजर्स को प्रभावित कर सकता है। सैंटर ने कई ब्रांड्स के रूटर्स के मालिकों को इन्हें बंद करके फिर से शुरू करने और खुद को सुरक्षित रखने के लिए मैन्यूफैक्चर्स से प्राप्त अपडेट्स को डाउनलोड करने की सलाह दी है। सबसे पहले सिस्को सिस्टम्स इंक ने इस मालवेयर का पता लगाया था।

Tanuja

Advertising