शपथ लेते ही ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने दे डाली अमरीका को कड़ी चेतावनी

Sunday, Aug 06, 2017 - 12:46 PM (IST)

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के साथ अमरीका को परमाणु करार को तोड़ने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। 


रूहानी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फ्रेडेरिका मोघेरिनी से मुलाकात की और तेहरान तथा दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच 2015 में हुए परमाणु करार की सुरक्षा के लिए व्यापक कोशिशों की अपील की। 

हसन रूहानी ने संसद भवन में कहा कि पहले ईरान परमाणु करार का उल्लंघन नहीं करेगा। लेकिन जब अमरीका अपने वादों को पूरा नहीं करेगा, तब चुप भी नहीं बैठा रहेगा। समारोह में जिंबाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे भी शरीक हुए। कतर के अमीर अनुपस्थित थे जबकि रूहानी के पिछले शपथ ग्रहण के दौरान वह शरीक हुए थे। 

Advertising