नेतन्याहू का आरोप- इसराईल पर हमलों की योजना बना रहा ईरान

Monday, Nov 25, 2019 - 10:52 AM (IST)

यरूशलमः इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर उनके देश के खिलाफ हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। सीरिया के साथ लगती सीमा के निकट सेना के शिविर के दौरे पर आये नेतन्याहू ने रविवार को कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र में और हमारे खिलाफ ईरान की आक्रामकता जारी है।''

 

नेतन्याहू पर बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के तीन मामलों में आरोप तय किए थे जिसके कारण वह अपने राजनीतिक जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिकी ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिल भी अपने इसराईली समकक्ष अवीव कोहावी से मुलाकात करने के यहां आए हैं।

 

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम ईरान को हमारे क्षेत्र में यहां पहुंच बनाने से रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसमें ईरान से सीरिया में घातक हथियारों को भेजे जाने को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी शामिल है।''  

Tanuja

Advertising