ईरान ने चाहबहार प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए पाक-चीन को दिया न्यौता

Tuesday, Mar 13, 2018 - 06:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तथा ईरान ग्वादर और चाहबहार पोर्ट के बीच संपर्क को और बेहतर करना चाहते हैं ताकि दोनों देशों के लोगों को इसका लाभ मिल सके। चाहबहार बंदरगाह का विकास भारत तथा ग्वादर बंदरगाह का विकास चीन के सहयोग से किया गया है।

तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा पर हैं ईरान के विदेश मंत्री
पाकिस्तान के विदेश विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने ग्वादर और चाहबहार बंदरगाहों के बीच संपर्क अधिक बढ़ाने पर सहमति जताई ताकि दोनों देशों के नागरिकों को लाभ मिल सके। जरीफ तीन दिवसीय पाकिस्तान की यात्रा पर हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में ईरान के व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं।

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने जरीफ के हवाले से कहा ‘हमने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर में भाग लेने की पेशकश की। हमने पाकिस्तान और चीन को भी चाबबहर में भाग लेने के लिए पेशकश की है। ईरान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी, सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जंजुआ से बुधवार को मुलाकात की है। 

Advertising