ईरान ने US तनाव के बीच समुद्र में उतारी विमान वाहक पोत की प्रतिकृति

Monday, Jul 27, 2020 - 03:26 PM (IST)

दुबई: ईरान ने अमेरिका से जारी तनाव के बीच हरमुज़ जलसन्धि में विमान वाहक पोत की एक प्रतिकृति उतारी। सोमवार को जारी की गई उपग्रह तस्वीरों में कहा गया कि यह संकेत देता है कि ईरान जल्द ही इसका इस्तेमाल सैन्य अभ्यास में कर सकता है । ‘मैक्सार टेक्नोलॉजीज' द्वारा रविवार को ली गई इन तस्वीरों में ईरान की एक तेज रफ्तार नौका विमान वाहक पोत की ओर जाती दिखी, जिसे पहले ही ईरानी बदंरगाह शहर बंदर अब्बास से समुद्र में उतारा गया था।

 

ईरान की सरकारी मीडिया और अधिकारियों ने हरमुज़ जलसन्धि में विमान वाहक पोत की एक प्रतिकृति उतारने की बात की कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसा प्रतीत होता है कि ईरान का अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड 2015 में किए गए एक ऐसे ही मॉक-सिंक दोहराने की तैयारी कर रहा है। पश्चिम एशिया में समुद्री रास्तों का निरीक्षण करने वाले बहरीन स्थित अमेरिका के पांचवे बेड़े ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  

Tanuja

Advertising